दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खामोश रहकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे SHO - दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस

दिल्ली के प्रीत विहार के एचएचओ महेंद्र कुमार मिश्रा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का नया तरीका सामने लेकर आए है. वे खामोश रहकर अपने मुंह पर मास्क लगाए लोगों को संदेश दे रहे हैं. दरअसल, इनके मास्क में लिखा हुआ है- 'घर में रहें सुरक्षित रहें'. ईटीवी भारत ने एसएचओ से खास बातचीत की.

delhi police preet vihar SHO mahendra kumar mishra aware people by keeping quite
एचएचओ महेंद्र कुमार

By

Published : May 3, 2020, 10:30 AM IST

Updated : May 3, 2020, 4:10 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार कई प्रयास किये जा रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक भी कर रही हैं. इन सबके बीच एचएचओ प्रीत विहार महेंद्र कुमार मिश्रा ने लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका निकाला है. महेंद्र कुमार मिश्रा खामोश रहकर के कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

कोरोना के प्रति खामोश रहकर लोगों को जागरूक कर रहे SHO
मास्क पर लिखा संदेश

दरअसल, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महेंद्र कुमार मिश्रा कपड़े का मास्क पहनते है. उस मास्क पर महेंद्र कुमार मिश्रा ने खुद अपने हाथ से संदेश लिखा है. उन्होंने लिखा है- 'घर में रहें सुरक्षित रहें' (Stay home stay safe). इसके साथ ही उन्होंने लिखा है-'"दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस'.

खामोश रहकर जागरूकता

महेंद्र कुमार मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि ड्यूटी के दौरान वह कई लोगों से मिलते हैं, कई लोगों की नजर उनपर पड़ती हैं. इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने मास्क में जागरूकता संदेश लिखा ताकि जिन लोगों से वह मिलते है या जिनकी नजर उनपर पड़ती है, उन्हें जागरूक किया जा सके. बिना बोले भी लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास उनकी तरफ से किया गया हैं. मिश्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए लगातार जुटी हुई हैं. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

Last Updated : May 3, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details