नई दिल्ली: दिल्ली में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस तत्पर है. पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन परिसर के अंदर मोबाइल स्नैचिंग की घटना तो अंजाम देने वाले को पकड़ा है. शाहदरा जिला पुलिस ने 21 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया. इसके अलावा आनंद विहार बस अड्डे के बाहर लूटपाट के इरादे से घूम रहे 34 आपराधिक मामले में शामिल कुख्यात बदमाश को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.
25 नवंबर की घटना:उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि 25 नवंबर को रात तकरीबन 8 बजे जाफराबाद मेट्रो स्टेशन परिसर के अंदर से एक महिला का दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था. मामले की शिकायत पर शास्त्री पार्क मेट्रो पुलिस स्टेशन ने मुकदमा दर्ज किया था. मेट्रो स्टेशन परिसर में महिला से चुने गए मोबाइल का अभी पता नहीं चल पाया आरोपियों ने बताया कि उसने मोबाइल को कृष्णा नगर में रहने वाले एक शख्स को बेच दिया था.
आरोपी तहसीन एक पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ 17 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. जबकि, शेहनूर के खिलाफ पिछला कोई मामला सामने नहीं आया. दोनों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि लोगों ने अब तक कितनी वारदात को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दयालपुर निवासी 30 वर्षीया तहसीन और वेलकम निवासी 22 वर्षीय शेहनूर के तौर पर हुई है.
21 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल: 21 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश को शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने रानी गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी और एक चाकू बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रानी गार्डन निवासी दीपक और प्रीति के तौर पर हुई है.