नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. सुरक्षा का जायजा और अलग-अलग एजेंसियों के साथ तालमेल सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित v3s मॉल में स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया. इस मॉक ड्रिल में दिल्ली पुलिस की अलग-अलग यूनिट के अलावा दमकल, कैट्स और जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद रही.
पूर्वी दिल्ली जिला के डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस तैयार है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके साथ ही आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए जगह-जगह मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है. बुधवार शाम v3s मॉल में मॉक ड्रिल किया गया. इसमें एक आईईडी के मिलने की स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इसका संचालन पूर्वी जिला एवं स्पेशल सेल की तरफ से किया गया. बीडीटी, क्यूआरटी, डीडीएमए और एसडीएम प्रीत विहार के स्टाफ, क्राइम टीम, दिल्ली फायर सर्विस और कैट एम्बुलेंस ने ड्रिल में भाग लिया.