नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब जिला में तैनात एक पुलिसकर्मी का सर्विस पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस चोरी होने की जानकारी मिली. पूर्वी दिल्ली जिला के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में थाने में तैनात एक कांस्टेबल की ड्यूटी आनंद विहार बस अड्डे के सामने दिल्ली यूपी बॉर्डर के महाराजपुर चेक पोस्ट पर थी. चेक पोस्ट के पास ही सार्वजनिक शौचालय भी है. शनिवार सुबह कॉन्स्टेबल अपना सर्विस रिवाल्वर और कारतूस पुलिस बूथ में रखकर शौचालय गए थे. वापस लौटे तो पुलिस बूथ में रखा उनका सर्विस रिवाल्वर और 10 कारतूस गायब था.
कॉन्स्टेबल ने तुरंत रिवाल्वर और कारतूस चोरी की सूचना पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के थाने के एसएचओ को दी, जिसके बाद मामला डीसीपी अमृता गुगुलोथ तक पहुचा. डीसीपी के आदेश पर पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में सर्विस पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस चोरी होने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान कर उसकी तलाश की जा सकें.
इसे भी पढ़ें:नोएडा से बाइक चुराकर मैनपुरी में बेचने वाले गिरफ्तार, दस मोटरसाइकिल बराम