दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल और कारतूस चोरी होने से हड़कंप

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की सर्विस पिस्टल चोरी होने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही 10 जिंदा कारतूस भी गायब है. कांस्टेबल पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में थाने में तैनात है. कांस्टेबल ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी गई है.

Etv Bharatदिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की सर्विस पिस्टल चोरी
Etv Bharatदिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की सर्विस पिस्टल चोरी

By

Published : Feb 11, 2023, 8:57 PM IST

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की सर्विस पिस्टल चोरी

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब जिला में तैनात एक पुलिसकर्मी का सर्विस पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस चोरी होने की जानकारी मिली. पूर्वी दिल्ली जिला के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में थाने में तैनात एक कांस्टेबल की ड्यूटी आनंद विहार बस अड्डे के सामने दिल्ली यूपी बॉर्डर के महाराजपुर चेक पोस्ट पर थी. चेक पोस्ट के पास ही सार्वजनिक शौचालय भी है. शनिवार सुबह कॉन्स्टेबल अपना सर्विस रिवाल्वर और कारतूस पुलिस बूथ में रखकर शौचालय गए थे. वापस लौटे तो पुलिस बूथ में रखा उनका सर्विस रिवाल्वर और 10 कारतूस गायब था.

कॉन्स्टेबल ने तुरंत रिवाल्वर और कारतूस चोरी की सूचना पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के थाने के एसएचओ को दी, जिसके बाद मामला डीसीपी अमृता गुगुलोथ तक पहुचा. डीसीपी के आदेश पर पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में सर्विस पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस चोरी होने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान कर उसकी तलाश की जा सकें.

इसे भी पढ़ें:नोएडा से बाइक चुराकर मैनपुरी में बेचने वाले गिरफ्तार, दस मोटरसाइकिल बराम

आपको बता दें कि महाराजपुर चेकपोस्ट काफी व्यस्त इलाका है . यहां से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं. इसके अलावा महाराज चेकपोस्ट के आसपास ऑटो स्टैंड भी है जहां पर हमेशा दर्जनों ऑटो खड़ी रहती है और लोग वहां पर सवारियों का भी इंतजार करते रहते हैं. इसके साथ ही चेक पोस्ट के पास मौजूद सार्वजनिक शौचालय वहां पर एकलौता शौचालय है. जहां काफी संख्या लोग इस्तेमाल के लिए आते हैं. चेक पोस्ट के पीछे का हिस्सा यूपी के कौशांबी थाना क्षेत्र का है. ऐसे में दिल्ली पुलिस को पिस्टल ढूंढना किसी चुनौती से कम नहीं है. आशंका है कि जिसने भी पिस्टल चुराया होगा वह यूपी की तरफ भाग गया होगा.

इसे भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडाः सूरजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details