नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने पूर्वी दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान पूर्वी रेंज के जॉइंट सीपी आलोक कुमार और पुर्वी दिल्ली जिला के डीसीपी जसमीत सिंह मौजूद रहें.
पूर्वी दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने लिया जायजा - Alok Kumar
कोरोना काल में दिल्ली पुलिस लगातार शानदार काम कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने शशि गार्डन और बी ब्लॉक गणेश नगर कांप्लेक्स का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
![पूर्वी दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने लिया जायजा Delhi Police Commissioner SN Srivastava](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7632501-thumbnail-3x2-news.jpg)
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव
मास्क नहीं पहने वाले का चालान
डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे , इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही लोगों को मास्क पहनने की अपील की जा रही रही है. मास्क नहीं पहने वाले का चालान भी किया जा रहा है.