दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घंटे के भीतर पुलिस ने पकड़े दो ऑटो लिफ्टर गैंग - ऑटो लिफ्टर गैंग

राजधानी दिल्ली में वाहन चोरी के मामलों में आई तेजी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 24 घंटों के भीतर 2 ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है.

Police caught two auto lifters gang
पुलिस ने पकड़े दो ऑटो लिफ्टर गैंग

By

Published : Jan 15, 2020, 11:44 PM IST

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली में वाहन चोरी के मामले काफी तेज गति से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए अब एक बार फिर दिल्ली पुलिस तेज गति से कार्रवाई करते नजर आ रही है. पिछले चौबीस घंटों के भीतर दिल्ली पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर गैंग्स को ना सिर्फ पकड़ा है बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

24 घंटे के भीतर पुलिस ने पकड़े दो ऑटो लिफ्टर गैंग

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के अंदर अलग-अलग इलाकों से वाहन चोरी के मामले सामने आए थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

प्रसाद नगर और आनंद विहार से पकड़े गए अपराधी
दिल्ली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग्स के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. जिसके कारण प्रसाद नगर और आनंद विहार के क्षेत्र से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से तीन स्कूटी और 4 ईको वैन को भी बरामद किया गया. आरोपी इतने शातिर थे कि ना सिर्फ चोरी किए गए वाहनों का नंबर बदल देते बल्कि उनका चेसी नंबर भी बदलकर बेगुनाह और निर्दोष लोगों को बेच देते थे. जिसके बाद निर्दोष लोग चोरी के मामले में फंस जाते थे.



दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम निम्न है...

  • राहुल उर्फ आर्यन उम्र 24 साल, आनंद पर्वत
  • राय सिंह उम्र 32 साल, उस्मानपुर
  • सौरव उम्र 22 साल, उस्मानपुर
  • विश्राम उम्र 33 साल, उत्तम नगर
  • धर्म सिंह उम्र 40 साल, महावीर एनक्लेव पार्ट 2
  • राजेंद्र उम्र 31 साल, महावीर एनक्लेव पार्ट 2

ABOUT THE AUTHOR

...view details