दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

500 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़, 26 हुए गिरफ्तार - फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर

दिल्ली पुलिस ने 500 से अधिक अमेरिकी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में चल रहे इस गैंग के 26 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठगी के लिए एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर (fake international call center) का संचालन करते थे.

अमेरिकी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़
अमेरिकी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़

By

Published : Nov 19, 2022, 5:31 PM IST

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने अमेरिकी नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग भंडाफोड़ किया है. इस गैंक का एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पकड़ा गया है.
पुलिस ने शकरपुर के एक फ्लैट में चल रहे फेक कॉल सेंटर में छापा मारकर 26 लोगों को गिरफ्तार किया (26 members arrested) है. मौके से 12 कंप्यूटर, 13 लैपटॉप, 28 मोबाइल फोन और 3 वाईफाई राउटर बरामद हुआ है.


शकरपुर इलाके में ठगी के लिए चलाया जा रहा था अवैध कॉल सेंटर :पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता ने बताया कि गुरुवार को एसआई तलविंदर को एक गुप्त सूचना मिली कि शकरपुर क्षेत्र में एक अवैध कॉल सेंटर चलाया जा रहा है जो अमेरिका में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन मार्केट पोर्टल अमेज़न से संबंधित उनके प्रश्नों/मुद्दों से संबंधित सहायता सेवाएं प्रदान करने और अमेज़न गिफ्ट वाउचर के माध्यम से उनसे पैसे ठगने में शामिल है. ये सारी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों और इंस्पेक्टर के नेतृत्व वाली एक समर्पित टीम के साथ साझा की गई थी. साइबर ईस्ट के एसएचओ गौरव चौधरी में एसआई तलविंदर, एसआई नवीन दहिया, एएसआई आदेश कुमार, एएसआई जय प्रकाश, एचसी मुनीश, एचसी राहुल त्यागी, सीटी विवेक, एल/एचसी अनामिका और एल/एचसी परमिता की टीम ने छापा मारकर कर 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें :-श्रद्धा हत्याकांड मामला: सबूतों की तलाश में फिर गुरुग्राम पहुंची दिल्ली पुलिस

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ये है :-

1.उदेश्य पटियाल निवासी सेक्टर -18, रोहिणी दिल्ली, आयु -24 वर्ष.

(2) मित्तल निवासी सेक्टर-3, रोहिणी दिल्ली, आयु-24 वर्ष.

(3) जसकीरत सिंह निवासी रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर, दिल्ली, आयु -22 वर्ष.

(4) अभिषेक निवासी पश्चिम विहार, दिल्ली, आयु-34 वर्ष.

(5) विनय निवासी गली नंबर 05, आदर्श मोहल्ला, मौजपुर, दिल्ली, आयु-30 वर्ष.

(6) दिव्या त्यागी निवासी वी.पी.ओ.- सिसाना चांदपुर, पीएस- हिमापुर, जिला- बिजनौर, यूपी, आयु-30 वर्ष.
(7) अभिषेक शर्मा निवासी सेक्टर- 8, रोहिणी दिल्ली, आयु-25 वर्ष.
(8) विजय निवासी निहाल विहार, नांगलोई, दिल्ली, आयु-24 वर्ष.
(9) Rupesh@ एलेक्स निवासी नांगलोई, दिल्ली, आयु -25 वर्ष.
(10) अर्जुन निवासी गली नंबर 08, सोनिया विहार, दिल्ली, आयु -22 वर्ष
(11) अनुराग त्रिपाठी निवासी जीवन पार्क, उत्तम नगर, दिल्ली, आयु -35 वर्ष.
(12) रोहित निवासी जीवन पार्क, उत्तम नगर, दिल्ली, आयु -30 वर्ष.
(13) निक काशे निवासी चिंगमिरोंग, मणिपुर, आयु -25 वर्ष। वर्तमान में- गली नंबर 04, सिकंदरपुर, गुरुग्राम, हरियाणा
(14) थोरन निवासी बर्माकेम, पीएस- दीमापुर, जिला - कोहिमा, नागालैंड, आयु -25 वर्ष। वर्तमान में- गेट नंबर 02, सिकंदरपुर, गुरुग्राम, हरियाणा
(15) विकास राठी निवासी मंदिर वली गली, रामपुरा, ओंकार नगर, दिल्ली, आयु -39 वर्ष.
(16) देवेंद्र निवासी केशवपुरम, दिल्ली, आयु-31 वर्ष.

(17) दिनेश सिंह ठाकुर निवासी गीता कॉलोनी, आयु -32 वर्ष.

(18) राहुल कपूर निवासी ब्लॉक नंबर 16, गीता कॉलोनी, दिल्ली आयु -32 वर्ष.
(19) आकांक्षा साहनी निवासी न्यू अशोक नगर, दिल्ली स्थायी अड्डा- मोहल्ला- मुन्नूगंज, गोला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश, आयु-25 वर्ष.

(20)कशिश पांडे निवासी नंदग्राम, गाजियाबाद, आयु -26 वर्ष.
(21) समुएर निवासी गांव- सिकंदरपुर, गुरुग्राम, स्थायी अड्डा- बोल, कोहिमा, नागालैंड, आयु-23 वर्ष.
(22) पामेई निवासी बर्मा कैंप, दीमापुर, नागालैंड, आयु -30 वर्ष। वर्तमान में- सिकंदरपुर, गुरुग्राम, हरियाणा
(23) राजेश कुमार निवासी गीता कॉलोनी, दिल्ली, आयु -51 वर्ष.
(24) अमृत सिंह निवासी प्रीतमपुरा, दिल्ली, आयु-24 वर्ष.
(25) अनिकेत निवासी गली नंबर 14 शैदपुर फरीदाबाद हरयाना उम्र 22 वर्ष और
(26) अतुल तिवारी निवासी पंचशील कॉलोनी पार्ट- 01 फरीदाबाद हरियाणा उम्र 22 वर्ष.

पुलिस ने किया अमेरिकन नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
500 से अधिक अमेरिकी नागरिकों को बना चुके हैं ठगी का शिकार :जांच में पता चला कि इस गैंग में शामिल टेली-कॉलर्स अमेजन/PayPal पोर्टल से संबंधित सवालों को हल करने के बहाने अमेरिका में रहने वाले भोले-भाले लोगों को धोखा दे रहे थे. कॉल कर आरोपी खुद को अमेज़न कस्टमर केयर सर्विसेज का प्रतिनिधि बताकर, अमेज़न अकाउंट में गड़बड़ी होने की बात बताते थे और गड़बड़ी ठीक होने के लिए अमेजन गिफ्ट वॉचर खरीदने के लिए कहते थे , जैसे से पीड़ित गिफ्ट वॉचर खरीदता उससे वॉचर नम्बर लेकर उसे कैश करा लेते थे. इस गैंग ने अब तक 500 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को अपना शिकार बनाने की बात कबूल की है. पुलिस अब इस गैंग का मास्टरमाइंड की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें :-मुस्लिम समाज के उलेमाओं का बड़ा फैसला, शादी में डीजे बजाने और आतिशबाजी करने पर करेंगे बहिष्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details