नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस ने मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Delhi police busted sex racket) किया है. स्पेशल स्टाफ और आनंद विहार थाना पुलिस की टीम ने दयानंद विहार के वेनेज स्पा सेंटर में छापा मारकर एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दयानंद विहार के ही क्रॉस रिवर मॉल के ब्लू हैवन स्पा सेंटर में छापेमारी कर एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि स्पा और मराज सेंटर्स की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इसके तुरंत बाद स्पेशल स्टाफ और आनंद विहार थाने की संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई विनीत प्रताप, एसआई प्रशांत, एसआई धीर सिंह, एसआई प्रमोद, एएसआई रितुल, हेड कॉन्स्टेबल अनुज, राजीव, विपिन, सर्वेश, सिद्धार्थ की टीम का गठन किया गया.
स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा इस टीम ने नकली ग्राहक बना कर आनंद विहार के वैलनेस स्पा सेंटर और क्रॉस रिवर मॉल के ब्लू हेवन स्पा सेंटर में भेजा. स्पा सेंटर में मसाज के लिए 1000 रुपये लिए. इसके बाद, उन्होंने उन्हें सेक्स के लिए कुछ लड़कियों को दिखाया और सेक्स के लिए किसी भी लड़की को चुनने के लिए कहा, इसके बाद नकली ग्राहकों से सेक्स के लिए 1000 रुपये अतिरिक्त लिए गए. नकली ग्राहकों ने मिस्ड कॉल देकर टीम को सिग्नल दिया. टीम ने उक्त दोनों परिसरों पर छापेमारी की और दोनों स्पा सेंटर से दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर के मालिक मानसरोवर पार्क निवासी परमिंदर वेनेज है, अवैध गतिविधियों और संगठित अपराधों में लिप्त मालिक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दोनों परिसरों को सील करने के लिए एक आवेदन संबंधित न्यायालय, संबंधित एसडीएम और ईडीएमसी को भेजा जाएगा. जांच में सामने आया कि दोनों स्पा सेंटर में पहले भी पुलिस ने सेक्स रैकेट के धंधे में लिप्त पाया था. इसके बाद नाम बदल कर एक बार फिर सेक्स रैकेट चलाया का रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप