नई दिल्ली : शाहदरा जिला के सामुदायिक केंद्र बाजार के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का आनंद विहार पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापा मारकर दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी उम्र 22 और 36 साल है.
युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज: डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि आनंद विहार थाना क्षेत्र के कड़कड़डूमा सामुदायिक केंद्र मार्केट में चल रहे ऑल स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही आनंद विहार थाना के प्रभारी हरकेश गाबा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. रैकेट की पुष्टि के लिए एक नकली ग्राहक को स्पा सेंटर भेजा गया था. स्पा सेंटर में दो महिलाओं ने ग्राहक को सेक्स सेवा का ऑफर दिया. सूचना मिलने के बाद छापा मारकर दो लड़कियों को पकड़ा गया. युवतियों के खिलाफ आनंद विहार थाने में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.