नई दिल्ली: पूर्वी जिले की स्पेशल स्टाफ ने ड्रग पेडलर्स के एक अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो पूर्वी जिले में गांजा की आपूर्ति में सक्रिय रूप से शामिल था. पूर्वी जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तुर्कमान गेट निवासी साबिर और शशि गार्डन निवासी सलमान के तौर पर हुई है.
अमृता गुगुलोथ ने बताया कि पूर्वी जिले में सक्रिय नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया है. एसीपी के. पी मलिक की देखरेख में स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पूर्वी जिले में सक्रिय ड्रग पेडलर्स पर काम करना शुरू किया. टीम को पता चला कि शशि गार्डन और पांडव नगर इलाके में कुछ लोग भांग बेचने में शामिल हैं. जांच में पता चला कि पांडव नगर के शशि गार्डन में सलमान स्थानीय लोगों को थोक में गांजा की आपूर्ति कर रहा है. इसी बीच टीम को सूचना मिली कि सलमान भांग की एक बड़ी खेप लेने के लिए शकरपुर जाने वाला है. टीम ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और साबिर व सलमान को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब साबिर गांजा कि खेप सलमान को दे रहा था. आरोपी के पास से 23.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.