दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: लग्जरी कारों को चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, 4 कार बरामद

दिल्ली पुलिस की टीम ने लग्जरी कार चोरी करने वाले अंतर-राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में दो ऑटो लिफ्टर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी 50 से ज्यादा लग्जरी कारों की चोरी कर चुका है.

लग्जरी कारों को चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़
लग्जरी कारों को चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Jun 25, 2023, 10:49 PM IST

लग्जरी कारों को चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केशाहदरा जिले की एएटीएस की टीम ने लग्जरी कारों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. एएटीएस की टीम ने इस गैंग में शामिल दो ऑटो लिफ्टर को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया है. इसके पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गई चार लग्जरी कार और कार चोरी में इस्तेमाल औजार भी बरामद किया गया है. आरोपितों की पहचान यूपी के मेरठ निवासी वर्षीय रियाजुद्दीन (34) और गाजियाबाद खोड़ा कॉलोनी निवासी असलम के तौर पर हुई है.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 11 जून की रात को जगतपुरी इलाके से एक मारुति ब्रेजा कार और जीटीबी एनक्लेव इलाके से मारुति स्विफ्ट कार चोरी होने की सूचना मिली. दोनों ही मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण में दोनों ही मामले में एक ही गिरोह की संलिप्तता पाई गई. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों मामलों की जांच एएटीएस को सौंपा गया.

मेरठ के गांव आरोपी गिरफ्तार:एएटीएस शाहदरा जिले की टीम ने अपराधियों की पहचान के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया. साथ ही दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न स्थानों के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की. दिल्ली, मेरठ और लोनी क्षेत्र में गुप्त मुखबिरों के माध्यम से जानकारी विकसित की गई. 10 दिनों के लगातार प्रयासों के बाद अपराधियों की पहचान की गई. फिर क्या मेरठ के गांव से रियाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर जगतपुरी इलाके से चुराई गई ब्रेजा कार बरामद हो गई. उसके पास से नकली नंबर प्लेट, डुप्लीकेट चाबी के साथ मजबूत चुंबक, लंबा स्क्रूड्राइवर, लोहे की प्लेट जैसे उपकरण भी बरामद किया गया, जिनका उपयोग वाहनों को खोलने के लिए किया गया था.

ये भी पढ़ें:Vehicle theft : राजधानी दिल्ली में रोजाना लग रहा वाहन चोरी का शतक

50 से अधिक लक्जरी कारें चुराई: आरोपी रियाजुद्दीन की निशानदेही पर उसके साथी असलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से भी चोरी की एक क्रेटा और दो मारुति स्विफ्ट डिजायर बरामद की गई. पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने दिल्ली एनसीआर से 50 से अधिक लक्जरी कारें चुराई हैं. आरोपी रियाजुद्दीन पिछले 8-10 वर्षों से चार पहिया वाहन चोरी में सक्रिय रूप से शामिल है. इस पर 11 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: पत्नी की जरूरतें पूरी करने के लिए चुराने लगा टू-व्हीलर्स से पेट्रोल और बैट्री, दो ऑटो लिफ्टर्स गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details