नई दिल्ली:महज आधे घंटे के अंदर पटपड़गंज गांव के दो घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी की गई एसी, एलईडी, लैपटॉप, माइक्रोवेव और 6000 नगदी बरामद हुई है.
डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि शुक्रवार को पांडव नगर थाने में सोनिया नाम की महिला ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने बताया कि गुरुवार रात में किसी ने उसके घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली है. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. इस बीच एक अन्य पीड़ित अखंड प्रताप ने पांडव नगर पुलिस स्टेशन से संपर्क कर आरोप लगाया कि रात में किसी ने पटपड़गंज गांव में उनके घर का ताला तोड़कर उनका माइक्रोवेव और लैपटॉप चुरा लिया है.
पीड़ित के बयान पर एक और मामला दर्ज किया गया और एक टीम का गठन किया गया. टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन कुछ भी निर्णायक नहीं मिला. इसके बाद टीम ने ह्यूमन इंटेलिजेंस पर जोर दिया और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की. इसके बाद, टीम को सफलता मिली और उनकी पहचान हो पाई. संदिग्ध युवकों की टीम ने तलाश शुरू की और दोनों को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें:सीआर पार्क में स्नैचिंग करने वाले दो चोर गिरफ्तार, पुलिस ने कई मामलों के खुलासे का किया दावा