नई दिल्ली: गांधीनगर थाना पुलिस ने पुस्ता रोड से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पस से एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद हुई है. डीसीपी रोहित मीना ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान उस्मानपुर निवासी राहुल के तौर पर हुई है. गांधीनगर थाना पुलिस की एक टीम 16 जुलाई को शाम 7:00 बजे पुस्ता रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक स्कूटी सवार पुलिसकर्मी को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देता है. उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है.
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
शाहदरा जिले की एएटीएस की टीम ने यूपी के संभल गैंग में शामिल एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को सीबीडी ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान यूपी के संभल निवासी जमशेद के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 17 जुलाई को सूचना मिली थी यूपी के संभल गैंग का एक सक्रिय ऑटो लिफ्टर सीबीडी ग्राउंड के पास आने वाला है. सूचना मिलते ही एएटीएस की टीम ने ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक कार बरामद हुई जो विकासपुरी इलाके से चोरी हुई थी.
दो स्नैचर गिरफ्तार
शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीमापुरी निवासी साहिल और आमिर के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को अप्सरा बॉर्डर के पास मोबाइल फोन छीने जाने की शिकायत मिली थी. शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आमिर को गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी साहिल के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. इसके बाद शाहिल को भी गिरफ्तार कर कर लिया गया.
शराब तस्कर गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस ने त्रिलोकपुरी 32 ब्लॉक के सेंट्रल पार्क के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी 25 वर्षीय सलमान के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि उसके पास से 143 क़वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ पहले से भी अपराधिक मुकदमे दर्ज है. उसने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर त्रिलोकपुरी इलाके में बेचा करता है.
ये भी पढ़ें :Delhi Crime: 4 शराब तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया 6,200 क्वार्टर अवैध शराब