नई दिल्ली: शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने मोबाइल लूटने का प्रयास कर भाग रहे एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. उसके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान सीमापुरी निवासी 20 वर्षीय राहुल उर्फ भगत के तौर पर हुई है. सोमवार रात तकरीबन 11 बजे पुरानी सीमापुरी में रहने वाले एक शख्स अपनी बेटी के साथ घर के बाहर खड़े थे. इसी दौरान एक बदमाश वहां पहुंचा और उसने युवती के गले में पिस्तौल लगाकर मोबाइल फोन लूटने की कोशिश की.
जब युवती और उसके पिता ने शोर मचाया तो बदमाश भागने लगा.शोर-शराबा सुनकर क्षेत्र में गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल सचिन और हेड कांस्टेबल राहुल ने भाग रहे बदमाश का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. आरोपी की तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.