दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या कर पति हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था. सामने आया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी.

police arrested husband who murdered his wife
police arrested husband who murdered his wife

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 10:36 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में पत्नी की हत्या कर फरार हुए व्यक्ति को उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी ओर से अवैध संबंध है. उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. शनिवार को इसी मामले को लेकर पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने पत्नी के सिर पर हथौड़े से हमला किया और गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया.

डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि रविवार रात 8:08 बजे थाना खजूरी खास में एक महिला की हत्या के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मकान के एक कमरे में 35 साल की महिला का शव बेड के नीचे खून से लतपथ पड़ा था और कमरे में चारों तरफ खून के धब्बे थे.

पूछताछ में महिला कि 15 साल की बेटी ने बताया कि उसने अपनी मां को आखिरी बार शनिवार दोपहर 12:30 बजे देखा था, उसके बाद वह अपनी सहेली के घर चली गई थी. जब शाम को वह वापस आई तो उसके सौतेले पिता घर के बाहर बैठे थे और कहा कि मां कहीं चली गई है और वह उसे ढूंढने जा रहा है. इसके बाद वह दोबारा अपनी सहेली के घर चली गई. रविवार सुबह जब वह घर लौटी तो घर में ताला लगा हुआ था.

शाम तक इंतजार के बाद भी जब मां नहीं लौटी तो लड़की ने सारी बात अपने मकान मालिक को बताई, जिसके बाद मकान मालिक ने ताला तोड़कर देखा तो बेड के नीचे महिला का शव पड़ा था. पूछताछ में सामने आया कि महिला ने दूसरी शादी की थी और उसका अपने पति से अक्सर झगड़ा हुआ करता था. पता चला कि महिला की पहली शादी से चार बच्चे थे. इसमें अन्य तीन बच्चे बिहार के मधेपुरा में उसके पहले पति के साथ रहते हैं. महिला ने एक लड़की को अपने साथ रखा था और वह पिछले सात साल से दूसरे पति के साथ रह रही थी. हाल में महिला के पति को शक हुआ कि उसके किसी अन्य व्यक्ति के बीच अवैध संबंध हैं, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था.

लिफ्ट लेकर कार लूटने का प्रयास:वहीं, ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट लेकर कार लूटने का प्रयास करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुलंदशहर के भूड़ चौराहे से कार में लिफ्ट ली और दादरी थाना क्षेत्र के कोट गांव के पास जाकर कार चालक को लूटने का प्रयास किया. तभी ड्राइवर ने शोर मचा दिया और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि, उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए.

दरअसल, सोमवार को पीड़ित कार चालक ने दादरी पुलिस को शिकायत में बताया कि वह बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था. इसी दौरान बुलंदशहर के भूड़ चौराहे पर तीन अज्ञात व्यक्तियों व एक 11 वर्षीय बच्चे ने लिफ्ट मांगी, जिस पर उसने सबको कार में बैठा लिया. जब वह दादरी थाना क्षेत्र के कोट गांव में पहुंचा तभी कार सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसकी गाड़ी लूटने का प्रयास किया.

दादरी पुलिस ने बताया कि कार चालक ने कार की चाबी निकालकर घास में फेंक दी थी और शोर मचाया, जिसपर आसपास के लोग कार की तरफ दौड़े. तभी कार सवार अज्ञात तीन लुटेरों में से दो फरार हो गए, जबकि एक को कार चालक की मदद से ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़े गए लुटेरे की पहचान जिला बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के नरसल घाट निवासी शाहिद के रूप में हुई है. जब ग्रामीणों के आरोपी को पकड़ने के दौरान वह घायल हो गया. इसके बाद उसे दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय में पेश किया और फिर जेल भेज दिया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें-अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

यह भी पढ़ें-Auto Lifter Arrested: पढाई में मन नहीं लगा तो बन गया चोर, अपराध की दुनिया में पैर रखते हीं पुलिस की उड़ाई नींद

ABOUT THE AUTHOR

...view details