नई दिल्ली : शाहदरा जिला गांधीनगर और कृष्णा नगर थाना पुलिस ने इलाके में वाहन चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने में शामिल दो बदमाशों को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान 24 वर्षीय शास्त्री पार्क निवासी शाकिर के तौर पर हुई है. उसकी निशानदेही पर चुराई गई स्कूटी बरामद हो गई है.
उन्होंने बताया कि 7 मार्च को गांधी नगर के कैलाश नगर से एक स्कूटी चोरी होने की सूचना मिली थी. जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के आसपास क्षेत्र में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक व्यक्ति स्कूटी को ले जाते हुए देखा. इसके बाद आरोपी की पहचान के लिए मुखबिरों को लगाया गया और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी साकिर को नबी करीम इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि साकिर पेशेवर अपराधी है. वह कई वारदतों में शामिल रहा है. हाल ही में वह मंडोली जेल से रिहा हुआ था. साथ ही वह नशे का आदी है. उसका परिवार मुजफ्फरपुर बिहार में रहता है और उसकी पत्नी रुकसाना भी उससे अलग रह रही हैं.
ये भी पढ़ें :नोएडाः रेव पार्टी में सिंथेटिक ड्रग सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार, तीन फरार
वहीं, दूसरी वाररदात को लेकर डीसीपी ने बताया कि कृष्णा नगर थाना पुलिस को ओल्ड सीलमपुर में रहने वाले अरमान ने स्कूटी चोरी की शिकायत दी थी. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया. सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण पर, एक व्यक्ति को स्कूटी के साथ देखा गया. एसएचओ कृष्णा नगर की देखरेख में टीम का गठन किया गया. तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान मो. अनस के तौर पर हुई है. उसकी निशानदेही पर चोरी की गई स्कूटी बरामद हो गई है. आरोपी को नशे की लत है. उसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है. आरोपी के खिलाफ पहले से एक आपराधिक मामले दर्ज है.