नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा जिले की सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 साल से फरार चल रही महिला अपराधी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान खजूरी खास निवासी 42 वर्षीय सहाना के तौर पर हुई है. फिलहाल सीमापुरी पुलिस ने आरोपी को संबंधित थाने के हवाले कर दिया गया है और उसके खिलाफ आगे की जांच की जा रही है.
डीसीपी ने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार करने के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, एसआई अशोक राणा, हेड कांस्टेबल चंदन और महिला कांस्टेबल मंजू की एक समर्पित टीम का गठन किया गया था. टीम को एक फरार पीओ (भगौड़े) सहाना परवीन के बारे में गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलते की टीम ने सहाना के ठिकाने पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित सहाना को दिल्ली की एक अदालत ने 20 दिसंबर 2017 को खजूरी खास थाने में दर्ज एक मामले में भगोड़ा घोषित किया था.
बता दें कि शाहदरा जिले की पुलिस टीम भगौड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है. इससे पहले जिले की फर्श बाजार थाना पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे एक भगोड़े को दिल्ली से सटे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी बृजमोहन दिल्ली से गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में स्थित प्रतीक अपार्टमेंट में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था. आरोपी को अदालत द्वारा 27 अप्रैल 2018 के आदेश के तहत पीओ (भगोड़ा) घोषित किया गया था.