दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेखौफ चोर! गिरफ्त में होने के बाद भी वीडियों वायरल करवाना चाहता है चोर - video viral thief

दिल्ली के शाहदरा के गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसे गिरफ्तार होने के बाद भी पुलिस का डर नही है.

पुलिस गिरफ्त में बेखौफ चोर, etv bharat

By

Published : Sep 20, 2019, 10:58 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधी इतने बेखौफ है कि इन्हें पुलिस कस्टडी में भी पुलिस का डर नहीं है. वीडियों में गीता कॉलोनी थाना पुलिस की गिरफ्त में आया चोर पुलिस कस्टडी में हंसी-मजाक के साथ-साथ अपनी फोटो सोशल साइट पर डालने की सलाह भी दे रहा है.

पुलिस गिरफ्त में होने के बाद भी बेखौफ है चोर

शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने शाहदरा और पूर्वी दिल्ली जिला में सक्रिय तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान दानिश, निखिल और सलमान के रूप में हुई है.

पुलिस ने सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार
एएसआई नरेश, हेड कॉन्स्टेबल रोहताश, हेड कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र और नरेश की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को गीता कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गई 11 स्कूटी बरामद की हैं.

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये तीनो गैंग बनाकर शाहदरा और पूर्वी दिल्ली जिला के अलग-अलग इलाके में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर है कि पुलिस गिरफ्तारी में भी हंसी मज़ाक कर रहा है और अपनी तस्वीर को सोशल साइट पर डालने के लिए कह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details