दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शादी समारोह में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो शादी समारोह में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. इनके पास से चोरी के गहने और नकद रुपये बरामद हुए हैं.

Delhi Police arrested four accused
Delhi Police arrested four accused

By

Published : Jan 30, 2023, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: शादी समारोह में घुसकर चोरी करने वाले गैंग का उत्तर पूर्वी दिल्ली की सोनिया विहार थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 हजार कैश और एक मंगल सूत्र बरामद किया गया है. डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि सोनिया विहार थाना क्षेत्र के 5वें पुस्ता सोनिया विहार के उत्सव फार्म हाउस में 19 जनवरी को आयोजित एक विवाह समारोह से एक नेकलेस (मंगल सूत्र) और नकद 29100 रुपए की चोरी के बारे में शिकायत प्राप्त हुई. एसएचओ/सोनिया विहार की देखरेख में एसआई जितेंद्र, एचसी मनोज, एचसी दीपक और कॉन्स्टेबल हनुमान की एक पुलिस टीम को छानबीन के लिए लगाया गया.

पुलिस टीम द्वारा समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग भी अच्छी तरह से स्कैन और विश्लेषण की गई. विवाह समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग से पुलिस टीम ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित किया. मेजबान से पुष्टि करने पर यह सामने आया कि उन्हें दूल्हा या दुल्हन पक्ष द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया था. उनकी तस्वीरें पहचान के लिए विभिन्न व्हाट्सएप समूहों में साझा की गई. इसके अलावा खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए अन्य विवाह समारोहों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.

रविवार को मुखबिर की निशानदेही पर सोनिया विहार के दूसरे पुश्ता पार्क से तीन लोगों को पकड़ा गया. उनकी पहचान पारस नाथ, महेंद्र और रोहित मिश्रा के रूप में हुई है. जांच करने पर पारस नाथ और महेंद्र के कब्जे से 1000 रुपये नकद और रोहित मिश्रा के कब्जे से चोरी का एक हार (मंगलसूत्र) बरामद किया गया. लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया और खुलासा किया कि वे सोनिया विहार पुश्ता के क्षेत्र में ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा चलाते थे.

19 जनवरी को उन्होंने बरात के दौरान एक व्यक्ति के बैग से नकदी और एक हार से भरे 4 लिफाफे चुरा लिए. बाद में पारसनाथ और महेंद्र ने सभी नकदी ले ली, जबकि रोहित मिश्रा ने चोरी की गई लूट से हार को अपने हिस्से के रूप में रखा. मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: कर्ज में डूबे युवक ने रची अपहरण की कहानी, पिता को भेजा फिरौती का मैसेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details