दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 summit: जी 20 सम्मेलन की तैयारियों में जुटा निगम, 4 प्रमुख सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण - g20 summit preparation

जी 20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली नगर निगम द्वारा हर संभव तैयारी की जा रही है. निगम मेहमानों के ठहरने और गुजरने वाले पूरे क्षेत्र को हर तरीके से दुरुस्त करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया है, जो इन व्यवस्था पर नजर रखेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 8:51 PM IST

नई दिल्ली : जी 20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली निगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी है. दिल्ली नगर निगम द्वारा कड़कड़डूमा स्थित लीला एम्बियंस कंवेशन से जुड़ने वाली 4 प्रमुख सड़कों को चिह्नित किया गया है. निगम द्वारा इन मार्गों पर उचित सफाई की व्यवस्था के साथ इनका सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है. निगम इन सड़कों को अतिक्रमण मुक्त और हरा भरा भी कर रहा है. इस कार्य के लिए शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है.

इन चार सड़कों का होगा कायाकल्पःनगर निगम द्वारा जिन चार सड़कों पर काम हो रहा है उनमें भारतेंदू हरिशचंद्र मार्ग, सोमनाथ मार्ग, महाराजा सूरजमल मार्ग और विकास मार्ग शामिल है. चिह्नित सड़कों पर प्रतिदिन सफाई की जा रही है. डंप कूड़ा और मलबा के अलावा अवैध रूप से लगे बैनर और पोस्टर भी हटवाये जा रहे हैं. लीला एम्बियंस कंवेशन में देश- विदेश से आये मेहमान के रूकने की व्यवस्था है. आसपास के क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा हैं. लीला होटल से दिखने वाले सीबीडी ग्राउंड से पुराने, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया है. जी-20 की तैयारी की कार्य योजना के अनुसार दिल्ली नगर निगम द्वारा पुराने और टूटे कूड़ेदानों को पेंट किया जा रहा है और आवश्यकतानुसार बदला भी जा रहा है.

ये भी पढ़ें:जी 20 शिखर सम्मेलन से संबंधित प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करें एजेंसियां: उपराज्यपाल

विशेष टीम रखेगी सड़कों का ख्यालःदिल्ली नगर निगम द्वारा प्रतिदिन अस्थायी अतिक्रमण को हटाने और काम पूरा करने के लिए स्पेशल टीम तैनात किए गए हैं. स्वच्छता कर्मचारियों यह सुनिश्चित करेंगे कि खुले में कूड़ा ना फेंका जाए. इसके अलावा कूड़ा डंपिंग, अस्वच्छता और गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. निगम द्वारा प्रतिदिन अस्थायी अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है. दीवारों पर लगे अवैध बैनर, पोस्टर और होर्डिंग भी हटाए जा रहे हैं. निगम द्वारा सड़कों के बुनियादी ढांचे में सुधार व सड़कों को नया रूप देने, फुटपाथ में सुधार, साइनेज के नवीनीकरण,फ्लाईओवर के नीचे सौन्दर्यीकरण आदि के कार्य किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे डीबीसी के सैकड़ों कर्मचारी, मांगें पूरी नहीं होने तक ठप रहेगा कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details