नई दिल्ली:जी-20 कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली पुलिस, राहगीरी फाउंडेशन, एफआईए फाउंडेशन, पीएमएनसीएच और नागरो संगठन के सहयोग से 18 जून 2023 को चांदनी चौक में 'राहगीरी दिवस' कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस नागरिक उत्सव का आयोजन, चांदनी चौक-टाउन हॉल से गुरुद्वारा शीश गंज साहिब तक किया जाएगा. दिल्ली नगर निगम और अन्य संस्थाओं की साझेदारी में किए जा रहे इस दिवस का आयोजन सतत परिवहन को बढ़ावा देने, वायु प्रदूषण को कम करने और सभी नागरिकों के लिए सुरक्षित व सुलभ सड़कों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.
राहगीरी दिवस के उत्सव के तहत एमसीडी, सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आयोजन स्थल की सड़क पर आवाजाही को नियंत्रित करेगा और उसे कम उत्सर्जन वाला क्षेत्र बनाएगा. इससे लोगों को चलने, साइकिल चलाने और विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक सुरक्षित और सुखद वातावरण मिलेगा. इस दौरान खेल विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कठपुतली कार्यक्रम, योग, नृत्य, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, प्रेरक भाषण के साथ कई अन्य मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.