2023 तक एमसीडी के कच्चे कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का नई दिल्ली: सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन (Delhi Safai Karamcharis Commission) संजय गहलोत ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ की डीसी वंदना राव के साथ बैठक की. इस मौके पर एडिशनल डीसी रूबल सिंह के अलावा जोन के कई अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान वंदना राव ने सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. बैठक के बाद संजय गहलोत ने कहा कि दिल्ली सफाई आयोग सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान पर लगातार काम कर रहा है. शाहदरा साउथ जोन के कर्मचारियों ने सालों से लंबित मांगों को उन से अवगत कराया था, जिसको लेकर उन्होंने डीसी वंदना राय के साथ बैठक की.
ये भी पढ़ें:Delhi Dengu Update: दिल्ली में डेंगू से 5 मरीजों की मौत, 257 नए मामलों के साथ 4114 पर पहुंचा केस
बैठक में वंदना राव की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि साल 2023 तक शाहदरा साउथ जोन में कार्यरत सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाएगा. संजय गहलोत ने कहा कि करुणामूलक आधार पर आश्रितों की सूची तैयार की जा रही है, कुछ ही महीनों में सभी आश्रितों को नौकरी दे दी जाएगी. इसके अलावा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की प्रक्रिया भी चल रही है. फिलहाल 2000 तक के सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाएगा. इनमें से कुछ कर्मचारियों को लेटर तक मिल गया है, लेकिन मेडिकल होना बाकी है. दो दिनों में उनकी मेडिकल प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.
उन्होंने बताया कि 2022-23 के जितने भी सफाई कर्मचारी हैं उन्हें पक्का करवा दिया जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारियों को पे स्लिप भी दिया जाएगा और औजार भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप