नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की ‘आप’ सरकार ने वार्डों में बेंच लगाने के लिए 12.50 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. प्रत्येक वार्ड को बेंच लगाने के लिए 5 लाख रुपए दिया गया है. इसका उपयोग पार्कों में बेंच लगाने के साथ निगम स्कूल, जोनल कार्यालय भवन, सामुदायिक हॉल, स्वास्थ्य केंद्र और वार्डों में एमसीडी द्वारा प्रबंधित किसी अन्य संपत्ति में बेंच लगाने के लिए किया जा सकता है.
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली के पार्कों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड को बेंच लगाने के लिए पांच-पांच लाख रुपए दिए गए हैं. इससे पार्कों में सैर करने आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर निगम स्कूल, जोनल कार्यालय भवन, सामुदायिक हॉल, स्वास्थ्य केंद्र आदि में भी इस फंड से बेंच लगाई जा सकेंगी.
विपक्ष ने साधा निशानाः मेयर के इस फैसले पर MCD में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि यह राशि बहुत कम है. 5 लाख रुपए की राशि 40 से 45 बेंच ही खरीदे जा सकते हैं और इतने कम बेंचों को एक वार्ड में कहाँ-कहाँ रखा जाएगा.