नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल ने रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान(Red Light On Gaadi Off Campaign) की फाइल छुट्टी का बहाना देकर रोकी है. आरोप है कि उपराज्यपाल ने फाइल पर साइन न होने के 3 बहाने बनाए हैं. गोपाल राय ने मांग की है कि एलजी फाइल रोकने के लिए बहाने बनाने की जगह जल्द से जल्द साइन करे.
गोपाल राय ने कहा कि उपराज्यपाल ने फाइल पर साइन न होने के तीन बहाने बताए हैं. उन्होंने कहा कि पहला बहाना यह बताया कि 21 अक्टूबर को जब मुख्यमंत्री कार्यालय से फाइल उनके कार्यालय में आई तो उसके बाद पूरे सप्ताह छुट्टी थी. मैं आपसे कहना चाहता है कि कोई मुख्यमंत्री, मंत्री, राज्यपाल एक हफ्ते छुट्टी पर नहीं रहता है. मैं खुद दीपावली के दूसरे दिन 25 तारीख को दिल्ली सचिवालय के बाहर 150 मोबाइल एंटी स्मॉग गन (Mobile Anti Smog Gun) को पूरे दिल्ली में छिड़काव करने के लिए भेजा, तब सारे अधिकारी मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि मैंने 26 अक्टूबर को एंटी डस्ट अभियान की समीक्षा बैठक की. उसमें भी सारे अधिकारी मौजूद थे. जब 27 अक्टूबर को उपराज्यपाल कार्यालय से कोई जवाब नहीं आया तो हमने यह निर्णय लिया कि अभियान को स्थगित कर दिया जाए. यह केवल बहानेबाजी है कि 7 दिन छुट्टी की वजह से फाइल पर साइन नहीं हुआ. यह इस बात को दर्शाता है कि उपराज्यपाल को दिल्ली में सर्दियों में होने वाले प्रदूषण का कोई अहसास ही नहीं है.
गोपाल राय ने कहा कि दूसरा बहाना उन्होंने यह दिया कि इस प्रकार की फाइलों में दिमाग लगाना पड़ता है. इस पर साइन करने के लिए समय चाहिए होता है. मेरा कहना यह है कि यदि उन्हें नहीं समझ में आ रहा है कि यह अभियान क्या है तो मुझे बुला लेते. मैं उन्हें समझा देता है कि यह अभियान क्या है और पिछले दो सालों से किस प्रकार चल रहा है.
ये भी पढ़ें :Red Light On Gaadi Off Campaign: एलजी कार्यालय ने केजरीवाल के मंत्री को बताया झूठा