दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit: दिल्ली नगर निगम चलाएगा 15 दिनों का विशेष अभियान, जानिए वजह - Delhi NCR News in Hindi

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली नगर निगम दिल्ली की सड़कों, पार्कों व इनके फुटपाथ और सेंट्रल वर्ज को एक नया स्वरूप देने की तैयारी में है. इसके मद्देनजर निगम ने सौंदर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान कर ली है.

दिल्ली MCD चलाएगा 15 दिनों का विशेष अभियान
दिल्ली MCD चलाएगा 15 दिनों का विशेष अभियान

By

Published : Feb 4, 2023, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) सभी सड़कों के रखरखाव के लिए उत्तरदायी अन्य एजेंसियों के साथ-साथ दिल्ली की प्रमुख सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 15 दिनों का गहन अभियान चलाएगा. सम्मेलन में भाग लेने आने वाले गणमान्य अतिथियों के लिए देश की राजधानी की सड़कों को सुंदर और साफ़ सुथरा बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

दिल्ली के मुख्य सचिव के निर्देश में चलाया जाने वाला यह अभियान विशेष रूप से 15 दिनों की अवधि के लिए 6 फरवरी 2023 से शुरू होगा और सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की सड़कों को नया रूप देना है. अभियान के दौरान अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय में अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण को हटाया जाएगा, ताकि यातायात और पैदल चलने वालों की आवाजाही को आसान बनाया जा सके, सड़कों से सभी प्रकार के कचरे और अनाधिकृत पोस्टर को हटाया जाएगा.

ये भी पढ़े:Delhi MCD Budget: AAP के आरोपों को दिल्ली नगर निगम ने किया खारिज, कहा बजट अभी पास नहीं हुआ

बता दें कि ओवरहेड केबल भी सड़कों पर बदसूरत दिखती हैं, जहां भी संभव होगा, इन केबलों को संबंधित एजेंसियों द्वारा हटाया जाएगा. सभी जल भराव संवेदनशील बिंदुओं का निपटान किया जाएगा. बरसाती पानी की नालियों की प्राथमिकता के आधार पर सफाई कराई जाएगी और जहां मैनहोल कवर गायब हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर बदला जाएगा. दिल्ली पुलिस द्वारा पहचाने गए डार्क स्पॉट्स (अपर्याप्त रूप से रोशनी वाले सड़क स्थान) का भी निवारण किया जाएगा.

ये भी पढ़े:IB डायरेक्टर के घर पर तैनात ASI ने गोली मार खुदकुशी की

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हमारे देश के लिए बड़े गर्व की बात है. उन्होंने कहा राजधानी का सौंदर्यीकरण इस सम्मेलन की सफलता में स्वर्णिम अध्याय जोड़ने की दिशा मे सर्वोत्तम प्रयास के लिए ये निर्देश जारी किया गया हैं.

ये भी पढ़े:अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, पूछा- केंद्र सरकार सबसे लड़ती क्यों है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details