दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD उपचुनाव पर बोले मनोज तिवारी- पांच में से चार सीट जीतेगी बीजेपी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में 5 सीटों के 4 सीट पर अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज करेगी.

MCD उपचुनाव पर मनोज तिवारी का बयान
MCD उपचुनाव पर मनोज तिवारी का बयान

By

Published : Feb 25, 2021, 8:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव के मद्देनजर कल्याणपुरी में बीजेपी प्रत्याशी सिया राम कनौजिया के चुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बीजेपी निगम उपचुनाव चार सीटों पर अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें-CM अरविंद केजरीवाल की घटी सुरक्षा, अब 6 की जगह रहेंगे 2 कमांडो!

'पांच में चार सीटों पर बीजेपी की होगी जीत'
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री से लेकर कल्याणपुरी के पार्षद तक आम आदमी पार्टी के होने के बावजूद कल्याणपुरी क्षेत्र का कोई भी विकास नहीं हुआ है. कल्याणपुरी इलाका कूड़ा घर में तब्दील हो गया है. पीने का गंदा पानी आ रहा है. सड़कें टूटी हुई हैं. जगह-जगह कूड़े का ढेर जमा है और न ही पार्किंग की कोई व्यवस्था की गई है. मनोज तिवारी ने कहा कि जिन वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद हैं, वह वार्ड सुंदर और साफ सुथरे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में 5 सीटों के 4 सीट पर अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें-चौहान बांगर में मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details