नई दिल्ली:दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी साइबर क्राइम की शिकार हो गईं. साइबर क्रिमिनल्स ने उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया है. अपराधियों ने शैली ओबेरॉय के फेसबुक पेज की प्रोफाइल फ़ोटो को चेंज कर अश्लील तस्वीर लगा दी है. मेयर ने फेसबुक पेज को हैक किए जाने की जानकारी ट्विटर पर पोस्ट की है.
मेयर शैली ओबेरॉय ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि "सभी को सूचित करना है कि मैं कुछ दिनों से अपने फेसबुक पेज तक पहुंचने में असमर्थ हूं, इसे हैक कर लिया गया है. हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. यदि मेरे पृष्ठ के माध्यम से कोई असामान्य गतिविधि है, तो कृपया इसके बारे में जागरूक रहें."
क्या होता हैडीपफेक: बता दें कि देशभर में डीप फेक का मामला तेजी से बढ़ रहा है. साइबर क्रिमिनल इसका इस्तेमाल काफी कर रहे हैं, लोगों को बदनाम और ठगी के लिए भी इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से शुरू हो गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर डीप फेक वीडियो बनाया जाता है. इसमें कंप्यूटर का इस्तेमाल कर वीडियो, तस्वीर और ध्वनि को हेर फेर कर बनाया जाता है.