दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय का फेसबुक पेज हुआ हैक, हैकर ने डाली अश्लील फोटो - Delhi Mayor Shaili Oberoi

Mayor Shaili Oberoi Facebook page hacked: साइबर क्रिमिनल्स ने दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक पेज हैक कर उनकी प्रोफाइल फ़ोटो की जगह अश्लील तस्वीर लगा दी. मेयर ने अपना अकाउंट हैक किए जाने की जानकारी एक्स (ट्विटर) पर दी है.

दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय
दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 15, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 10:55 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी साइबर क्राइम की शिकार हो गईं. साइबर क्रिमिनल्स ने उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया है. अपराधियों ने शैली ओबेरॉय के फेसबुक पेज की प्रोफाइल फ़ोटो को चेंज कर अश्लील तस्वीर लगा दी है. मेयर ने फेसबुक पेज को हैक किए जाने की जानकारी ट्विटर पर पोस्ट की है.

मेयर शैली ओबेरॉय ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि "सभी को सूचित करना है कि मैं कुछ दिनों से अपने फेसबुक पेज तक पहुंचने में असमर्थ हूं, इसे हैक कर लिया गया है. हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. यदि मेरे पृष्ठ के माध्यम से कोई असामान्य गतिविधि है, तो कृपया इसके बारे में जागरूक रहें."

क्या होता हैडीपफेक: बता दें कि देशभर में डीप फेक का मामला तेजी से बढ़ रहा है. साइबर क्रिमिनल इसका इस्तेमाल काफी कर रहे हैं, लोगों को बदनाम और ठगी के लिए भी इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से शुरू हो गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर डीप फेक वीडियो बनाया जाता है. इसमें कंप्यूटर का इस्तेमाल कर वीडियो, तस्वीर और ध्वनि को हेर फेर कर बनाया जाता है.

आसान भाषा में समझें, तो टेक्नोलॉजी की मदद से सबसे पहले किसी इंसान के चेहरे को हावभाव और बनावट की जांच करता है. इसके बाद किसी फर्जी फेस पर इसे लगाया जाता है, जिससे हुबहू फर्जी वीडियो और फोटो बन जाता है.

डीपफेक से बचने के उपाय:डीप फेक तस्वीर या वीडियो को चेहरे की अभिव्यक्ति (फेशियल एक्सप्रेशन) से पहचाना जा सकता है. इसके साथ ही फोटो और वीडियो के लिप्स, आईब्रो आंखों को ध्यान से देखकर, चेहरे के मूवमेंट से भी पहचाना जा सकता है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायकों पर भड़के सौरभ भारद्वाज, कहा- झूठ बोलने पर चल सकता है अवमानना का केस

Last Updated : Dec 15, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details