नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव आगामी 26 अप्रैल को होगा. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक मेयर शैली ओबरॉय ने मेयर चुनाव के लिए 26 अप्रैल के तारीख की मंजूरी दे दी है. बता दें कि मेयर चुनाव की प्रक्रिया के तहत मेयर के अप्रूवल के बाद चुनाव की तारीख को निगम सचिव द्वारा दिल्ली सरकार के पास भेजा जाएगा. इसके बाद दिल्ली सरकार इसे उपराज्यपाल के पास भेजेगी और उपराज्यपाल चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करेंगे.
दरअसल कार्यवाहक मेयर को ही मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाता है, लेकिन अगर शैली ओबरॉय को आम आदमी पार्टी दोबारा प्रत्याशी बनाती है, तो वह पीठासीन अधिकारी नहीं बन सकती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि दिल्ली नगर निगम एक्ट के मुताबिक, मेयर चुनाव के प्रत्याशी को पीठासीन अधिकारी नहीं बनाया जा सकता है. ऐसे में अगर शैली ओबरॉय को प्रत्याशी बनाया जाता है तो उपराज्यपाल की तरफ से किसी और को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.