नई दिल्लीः भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही के चलते दिल्ली वाले पानी की कमी से जूझ रहे हैं. साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की ओर से हो रही गंदे पानी की सप्लाई से त्रस्त हैं. जिसे लेकर जनता के साथ ही नागरिक संगठनों में भी रोष है.
बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली को हरियाणा, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश से पानी का अपना पूरा तय कोटा मिल रहा है, फिर भी वितरण प्लान के अभाव में दिल्ली सरकार दिल्लीवालों को जरूरत अनुसार पानी नहीं दे पा रही है. उन्होंने कहा कि अभी हम मार्च के मध्य में पहुंचे हैं और अभी से दक्षिण पूर्वी एवं दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में भयंकर जल संकट है. संगम विहार, तुगलकाबाद, अम्बेडकर नगर, महरौली, बिजवासन, महिपालपुर एवं पालम की तो छोड़िए स्थिति इतनी खराब है कि लाजपत नगर, कालकाजी, ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर जैसी पौश कॉलोनिया भी जल संकट झेल रही हैं.
केजरीवाल पर चले सेहत से खिलवाड़ का केसः उन्होंने कहा कि यह खेद का विषय है कि 2015 से 2023 आ गया. दिल्ली में लगातार अरविन्द केजरीवाल की सरकार है, जो लोगों को फ्री पानी के सपने से लुभाती है, पर फ्री पानी के नाम पर गंदा जहरीला पानी देती है. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में 2015 से वजीराबाद एवं सोनिया विहार जैसे बड़े जल संयंत्रों की सफाई ना होना केजरीवाल सरकार की आपराधिक लापरवाही का मामला है. यह आवश्यक है कि इस अवधि में दिल्ली जल बोर्ड के मुखिया रहे अरविन्द केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया और अब सौरभ भारद्वाज पर जनता की सेहत से खिलवाड़ का मुकदमा चले.