नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग की घटना को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने डीपीसीसी, एमसीडी और दिल्ली फायर सर्विस को लैंडफिल साइट पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लैंडफिल साइट पर आग की घटनाओं पर काबू पाने और बुझाने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश भी संबंधित विभागों को जारी कर दिए गए हैं.
गोपाल राय ने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान हर साल दिल्ली में लैंडफिल साइटों से आग लगने की घटनाओं की सूचना मिलती है. ऐसी आग की घटनाओं को रोकने और किसी लैंडफिल साइट पर आग लगने की स्थिति में उन्हें नियंत्रित करने के लिए विभिन्न मानदंड पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में सोमवार को गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग की घटना के मामले डीपीसीसी, एमसीडी और दिल्ली फायर सर्विस को लैंडफिल साइटों पर आग लगने की ऐसी घटनाओं को रोकने और नियंत्रित करने के लिए निर्धारित मानदंडों/अनुदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि इस तरह की आग लगने की घटना को रोका जा सके और नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जा सके.