दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Air Pollution: सड़कों पर उतरे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री, दिल्ली से सटी सीमाओं पर भारी वाहनों को किया चेक - दिल्ली में कृत्रिम बारिश

दिल्ली में गुरुवार को पीडबल्यूडी मंत्री आतिशी ने गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों का निरीक्षण किया और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के कार्यान्वयन का जायजा लिया। वहीं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों और ट्रकों का निरीक्षण किया। Delhi govt ministers inspect anti pollution measures, Delhi Air Pollution, implementation of anti-pollution measures

Delhi Air Pollution
Delhi Air Pollution

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 8:39 AM IST

गाज़ीपुर बॉर्डर पर AAP मंत्री आतिशी

नई दिल्ली:राजधानी इन दिनों प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के मंत्री प्रदूषण विरोधी उपायों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर उतरकर जायजा ले रहे हैं। निरीक्षण प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, दिल्ली के मंत्री गुरुवार को दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से जोड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रों और सीमाओं का निरीक्षण करते देखे गए।

दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री अतिशी ने राजस्व विभाग, दिल्ली पुलिस दिल्ली नगर निगम, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'गाजीपुर बॉर्डर का निरीक्षण करने के बाद हमें पता चला है कि सीमाओं पर सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है, क्योंकि कई ट्रकों को प्रवेश की अनुमति नहीं है, लेकिन वे अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार के सभी मंत्री अलग-अलग सीमाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- बढ़ते प्रदूषण के लिए केजरीवाल और केंद्र सरकार जिम्मेदार

वहीं, दिल्ली में कृत्रिम बारिश के सवाल पर आतिशी ने कहा कि, 'हम आर्टिफिशियल रेन कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। दिल्ली सरकार कृतिम बारिश का पूरा खर्च उठाने के लिए तैयार है। अगर इसकी इजाजत केंद्र सरकार और दूसरी एजेंसी देती है तो 20 तारीख के बाद दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है।'

यह भी पढ़ें-प्रदूषण रोकथाम को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरेंगे केजरीवाल के मंत्री, गोपाल राय ने कहा- नियमों को सख्ती से कराएंगे लागू

उधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों और ट्रकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को देखने के बाद गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों के प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके लिए सभी सीमाओं पर टीमें तैनात की गई हैं।'

यह भी पढ़ें-Noida Air Pollution: बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर फायर डिपार्टमेंट हुआ सक्रिय, किया गया छिड़काव कार्य

Last Updated : Nov 10, 2023, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details