दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने आईटीओ छठ घाट का किया निरीक्षण

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने आईटीओ के यमुना घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जिला प्रशासन के आलाधिकारी और छठ पूजा (Chhath Puja 2022) समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Kailash Gehlot inspected ITO Chhath Ghat
Kailash Gehlot inspected ITO Chhath Ghat

By

Published : Oct 28, 2022, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने आईटीओ के यमुना घाट का जायजा (Kailash Gehlot inspected ITO Chhath Ghat) लिया. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी और छठ पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली सरकार 1100 घाटों पर छठ पूजा (Chhath Puja 2022) आयोजन की व्यवस्था कर रही है. सभी घाटों पर अच्छी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने खुद अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की है.

कैलाश गहलोत ने आईटीओ के हाथी घाट पर किस तरह का इंतजाम किया गया है इसका जायजा लिया है और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए. यमुना नदी को लेकर एनजीटी के जो ऑर्डर हैं उसका दिल्ली सरकार पालन करेगी. यमुना घाट के किनारे छठ पूजा की अनुमति होगी या नहीं इसका फैसला स्थानीय जिला प्रशासन की तरफ से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यमुना में जहरीला केमिकल डाले जाने के आरोप को जल बोर्ड अधिकारी ने किया खारिज

कैलाश गहलोत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि एनजीटी के ऑर्डर का पालन करने हो, साथ ही यह महापर्व लोग बिना किसी व्यवधान के हर्षोल्लास के साथ मनाएं. गहलोत ने कहा कि रिव्यू मीटिंग में पता चला कि कई यमुना तट पर मिट्टी गिरी है, जिससे वहां दलदल हो गया है. इसलिए वहां से छठ घाट को शिफ्ट किया जा रहा है.

कैलाश गहलोत ने आईटीओ छठ घाट का किया निरीक्षण

वहीं इस मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने बताया कि दिल्ली में 22 यमुना घाटों पर छठ पूजा मनाया जाता रहा है. लेकिन इस वर्ष देरी से बाढ़ आने की वजह से कई यमुना तट गिला है और वहां दलदल भी है जिसकी वजह से 22 में से 12 यमुना के घाटों पर छठ पूजा मनाने की इजाजत दी गई है. कालिंदी कुंज घाट पर भी इजाजत नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: छठ घाट पर राजनीति हावी, दिल्ली की दूषित हवा और पानी में श्रद्धालु करेंगे पूजा

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिल्ली सरकार पर छठ पूजा को लेकर घाटों की व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर छठ घाट को लेकर राजनीति करने का आरोप माना जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details