नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति से केजरीवाल पर यह कथन बिलकुल सार्थक बैठता है कि ‘‘प्रदूषण ऑन-केजरीवाल गॉन’’. क्योंकि राजधानी में प्रदूषण के कहर से राहत देने की बजाय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली का प्रदूषण नियंत्रित करने की गुहार लगाना क्या सही कदम है. जबकि दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी केजरीवाल की बनती है. जिससे वे भाग रहे हैं. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार लगभग 500 एक्यूआई तक बना हुआ है और केजरीवाल दिल्ली से नदारद है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अनियंत्रित प्रदूषण के लिए सीधे तौर पर केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है. अगर केजरीवाल को चुनावी पर्यटन पर ही रहना है तो दिल्ली की गद्दी छोड़े और चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण में विश्व में नंबर-1 पर है. दिल्ली में प्रदूषण के संकट की स्थिति के वक्त मुख्यमंत्री नदारद है, जबकि उनको दिल्ली को बचाने के लिए प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए थे. परंतु केजरीवाल अपनी इमेज बनाने के लिए प्रदूषण पर ध्यान देने की जगह भारी प्रदूषण में योग कराने पर ध्यान देकर दिल्ली के लोगों को मौत के मुह में धकेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपनी लड़ाई को आगे रखकर दिल्लीवालों को मरने के लिए छोड़ने की बजाय उन्हें बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए. केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री खोखली बयानबाजी करने की जगह प्रदूषण पर ध्यान देना चाहिए.
दिल्ली में प्रदूषण के लिए आप सरकार पूरी तरह जिम्मेदार: चौधरी अनिल कुमार - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार लगभग 500 एक्यूआई तक बना हुआ है और केजरीवाल दिल्ली से नदारद है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार
ये भी पढ़ें :दिल्ली में प्रदूषण इमरजेंसी जैसे हालात, ट्रकों की एंट्री पर बैन, 50% ही कर्मचारी आएंगे ऑफिस
अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केजरीवाल ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. पिछले 8 वर्षों से ऑड-इवन, रेड लाईट ऑन-गाड़ी ऑफ, स्मॉग टावर लगवाना, सुपर साईट आदि प्रदूषण नियंत्रित योजनाएं पूरी तरह विफल साबित हुई है.
ये भी पढ़ें :NCR Air Pollution : गैस चैम्बर बनी दिल्ली, हर सांस से प्रदूषण का खतरा