दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi flood: जान बचाने के लिए 22 घंटे तक पेड़ पर बैठ रहा युवक, दिल्ली पुलिस ने उतारा, देखें वीडियो - यमुना में बढ़ता पानी का जलस्तर

यमुना में बढ़ता पानी का जलस्तर लोगों के लिए बड़ी आफत लेकर आया है. एक युवक अपनी जान बचाने के लिए पानी के बीच 22 घंटे तक के पेड़ पर बैठ रहा. आखिरकार दिल्ली पुलिस ने बोट क्लब की टीम के साथ रेस्क्यू कर उस युवक की जान बचाई.

पहले नहीं देखा होगा बाढ़ का ऐसा मंजर
पहले नहीं देखा होगा बाढ़ का ऐसा मंजर

By

Published : Jul 12, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 8:47 AM IST

पहले नहीं देखा होगा बाढ़ का ऐसा मंजर

नई दिल्ली:दिल्ली में यमुना नदी में आई बाढ़ में कई लोग यमुना खादर में फंस गए, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. इसी कड़ी में उस्मानपुर इलाके में एक शख्स 22 घंटे तक पेड़ पर बैठकर अपनी जान बचाने की कोशिश करता रहा. आखिरकार बचाव कार्य में जुटी उत्तर पूर्वी जिला पुलिस की टीम की नजर युवक पर पड़ी और उन्होंने बोट क्लब की टीम के साथ मिलकर युवक का रेस्क्यू कर जान बचाया. युवक की पहचान 25 वर्षीय जितेंद्र के तौर पर हुई है.

उत्तर पूर्वी जिला की न्यू उस्मान पुर थाना पुलिस की टीम बोट क्लब की टीम के साथ बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू में जुटी है. बुधवार शाम रेस्क्यू में ब्यूटी उस्मानपुर थाना पुलिस की नजर एक शख्स पर पड़ी, जो पानी से बचने के लिए पेट पाल रहा था. बोट क्लब की मदद से उसे तुरंत बाहर निकाला गया. उसने बताया कि तकरीबन 22 घंटे से वह पेड़ पर भूखा प्यासा बैठा है. उसे उम्मीद नहीं थी कि अब वह बच पाएगा. दिल्ली में यमुना का जलस्तर पिछला रिकॉर्ड तोड़ कर 207. 89 मीटर तक पहुंच गया है.

22 घंटे तक के पेड़ पर बैठ रहा युवक

केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक: दिल्ली सरकार ने बाढ़ को लेकर चिंता व्यक्त की है. जल्द से जल्द स्थिति पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ संभावित क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं केजरीवाल ने लोगों से निचले इलाकों में नहीं जाने की अपील की है. इसके आलावे आज कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी दौरा किया है. बीजेपी के कई सांसद बाढ़ प्रभावित इलाकों में जा रहे हैं. इस दौरान लोगों को राहत सामग्री भी दी जा रही है.

दिल्ली LG ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

दिल्ली LG ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा: उपराज्यपाल लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज एलजी ने यमुना किनारे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. उन्होंने कहा है किसी भी स्थिति में सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीम तैयार है. शहर के लोगों से अपील है कि वह घबराए नहीं जो लोग बाढ़ वाले इलाकों में फंसे हैं. उन्हें जल्द से वहां निकाल लिया जाएगा. इससे पहले एलजी ने मंगलवार को यमुना बाजार सहित कई इलाकों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार ने बारिश की पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किया. जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव की समस्या देखी गई है.

Last Updated : Jul 13, 2023, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details