नई दिल्लीः वसुंधरा के रहने वाले दीपक पर कोरोना की मार कुछ ऐसे पड़ी कि इन्हें बाइक से ही हाथ धोना पड़ गया है. दसअसल ये अपनी सिस्टर इन लॉ के लिए दवाई लेने इहबास अस्पताल आए थे. अस्पताल ले अंदर बाइक लेने जाने की इजाजत नहीं मिली, इसलिए सड़क की दूसरी तरफ बाइक पार्क कर दी.
पार्किंग में नहीं मिली जगह, अस्पताल के बाहर से बाइक हो गई चोरी - बाइक हो गई चोरी
कोरोना का कहर लोगों पर कैसे-कैसे पड़ रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल आने वाले लोगों को पार्किंग में जगह भी नहीं मिल रही है. वहीं अस्पताल के बाहर से गाड़ियां चोरी हो जा रही है.
बाइक चोरी
दवाई लेकर जब वे वापस आए तो बाइक गायब पाया. दीपक का कहना है कि वे दो महीने पहले भी जब दवाई लेने आए थे, तब भी स्थिति यही थी और तब अस्पताल के गार्ड ने ही उन्हें सड़क के दूसरी तरफ बाइक पार्क करने को कहा था. इस बार भी ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार बाइक चोरी हो गई.