दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्किंग में नहीं मिली जगह, अस्पताल के बाहर से बाइक हो गई चोरी - बाइक हो गई चोरी

कोरोना का कहर लोगों पर कैसे-कैसे पड़ रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल आने वाले लोगों को पार्किंग में जगह भी नहीं मिल रही है. वहीं अस्पताल के बाहर से गाड़ियां चोरी हो जा रही है.

no space found in parking, bike theft from outside the hospital
बाइक चोरी

By

Published : Jun 6, 2020, 2:30 PM IST

नई दिल्लीः वसुंधरा के रहने वाले दीपक पर कोरोना की मार कुछ ऐसे पड़ी कि इन्हें बाइक से ही हाथ धोना पड़ गया है. दसअसल ये अपनी सिस्टर इन लॉ के लिए दवाई लेने इहबास अस्पताल आए थे. अस्पताल ले अंदर बाइक लेने जाने की इजाजत नहीं मिली, इसलिए सड़क की दूसरी तरफ बाइक पार्क कर दी.

अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी

दवाई लेकर जब वे वापस आए तो बाइक गायब पाया. दीपक का कहना है कि वे दो महीने पहले भी जब दवाई लेने आए थे, तब भी स्थिति यही थी और तब अस्पताल के गार्ड ने ही उन्हें सड़क के दूसरी तरफ बाइक पार्क करने को कहा था. इस बार भी ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार बाइक चोरी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details