नई दिल्ली:कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में दिल्ली सरकार और मैक्स हेल्थकेयर ने संयुक्त रूप से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की है. इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से राज्यों को वितरित किए गए वैक्सीन डोज को सार्वजनिक करने की मांग की. सिसोदिया और दिल्ली के और वैक्सीन डोज की भी मांग की है.
इस बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान चौधरी और उनके समर्थकों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.अनिल चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि अगर केंद्र वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराता है तो दिल्ली सरकार खुद वैक्सीन खरीद कर दिल्ली की आम जनता को मुफ्त में उपलब्ध कराएगी.