नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 में बारापुला फ्लाईओवर के पास दिल्ली सरकार की तरफ से स्थापित किए गए 500वें तिरंगे (500th tiranga) का ध्वजा रोहण किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के अलावा विधायक कुलदीप कुमार, रोहित कुमार और आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस की अमृत महोत्सव (aajadi ka amrit mahotsav) के उपलक्ष्य पर दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 500 तिरंगा स्थापित किया गया है. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहर फेज-1 के सामने बारापुला फ्लाईओवर के पास लगाया गया तिरंगा दिल्ली सरकार की तरफ से स्थापित किया गया 500वां तिरंगा (500th tiranga) है. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "देश को अज़ाज हुए 75 साल हो गए, लेकिन 75 साल में कई सारे देश हमसे आगे निकल गए, हमारा देश परिवारवाद और दोस्तदाव कि वजह से पिछे रहा है. एक पार्टी सिर्फ एक परिवार के लिए काम किया, सरकारी पैसा एक परिवार पर लुटा दिया. दूसरी पार्टी ऐसी है जो केवल अपने दोस्तों के लिए काम किया, दोस्तों पर पैसे लुटा दिया."