नई दिल्ली:चांदनी चौक व्यापार परिषद के अध्यक्ष एवं देश की सबसे पुरानी व्यापारी संस्था दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश बिंदल ने दिल्ली सरकार के जरिए लॉकडाउन के लिए घोषित 1 सप्ताह के कार्यक्रम की तीखी आलोचना की है.
मार्केट खोलने की दिल्ली सरकार से की मांग सुरेश बिंदल ने सवाल उठाते हुए कहा कि फैक्ट्रियां चालू रहेंगी, निर्माण कार्य चलता रहेगा, तो फैक्ट्रियों के उत्पादन कहां बिकेंगे. उत्पादन कर्ताओं के लिए कच्चा माल कहां से आएगा. निर्माण कार्य के लिए सीमेंट बालू रेती व अन्य सामान की सप्लाई कैसे होगी. व्यापारी समाज ने अपनी आवाज व्यापारी संगठनों के माध्यम से दिल्ली सरकार तक पहुंचाई, लेकिन व्यापारियों की कोई सुनवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:-डब्ल्यूएचओ ने भारत में पाए गए वायरस के स्वरूपों को 'कप्पा' और 'डेल्टा' नाम दिया
बिंदल ने बताया कि दिल्ली के लाखों व्यापारी जो उत्पादन करताओ से मालाकर उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं लाखों लोगों का पेट पालते हैं उनकी चिंता दिल्ली सरकार ने नहीं की, दुकान के मालिक, अकाउंटेंट स्टाफ, सेल्समैन, सफाई कर्मचारी पानी पिलाने वाले, माल ढोने वाले, ठेले वाले, झल्ली वाले, ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी माल लाने वाले, ले जाने वाले लाखों पेट पालने वाले का कोई ध्यान नहीं रखा गया
ये भी पढ़ें:-Delhi unlock 2021: खुल गईं फैक्ट्रियां, पर नहीं लौटे मजदूर
सुरेश बिंदल ने मांग की है कि होलसेल की मार्केट दोपहर 12:00 बजे से साईं काल 5:00 बजे तक तथा रिटेल की मार्केटिंग प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और साईं काल 5:00 बजे से 8:00 बजे तक खुलने की इजाजत चाहिए. साप्ताहिक छुट्टी पूरी दिल्ली में जिला के हिसाब से होनी चहिए.
अध्यक्ष ने कहा कि मार्केट एसोसिएशन इस बात की पूरी जिम्मेदारी लेगी. उनके यहां कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन होगा, क्योंकि हमारी भी जिंदगी का सवाल है. हमारे बच्चों की भी जिंदगी का सवाल है.