नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर बीजेपी द्वारा 'जहां झुग्गी वहीं मकान' के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जा रहा है और दिल्ली के गोविंदपुरी में डीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैट को झुग्गीवासियों को दिखाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को गोविंदपुरी स्थित फ्लैट पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित कई भाजपा नेता पहुंचे. उनका कहना था कि ऐसा ही फ्लैट दिल्ली के सभी झुग्गीवासियों को मिलेगा.
आदेश गुप्ता ने कहा कि अभी तक जितनी सरकारें रहीं उन्होंने झुग्गीवासियों को पक्का मकान नहीं दिया. चुनाव से पहले सिर्फ फार्म भरवाते थे, लेकिन उनका यह सपना किसी ने सच किया है तो वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोविंदपुरी में 3024 फ्लैट झुग्गीवासियों के लिए बनाया है, जिसमें बच्चों के खेलने के लिए पार्क है. बुजुर्गों के ऊपर चढ़ने के लिए लिफ्ट लगी है. टूंटी से फ्लैटों में पानी आएगा. इसमें तमाम वो सुविधाएं हैं, जो करोड़ों के फ्लैट में होता है. यह मोदी जी की सोच है कि हर झुग्गीवासियों को पक्का मकान मिले. फ्लैटों को देखने के लिए दिल्ली के झुग्गीवासी आ रहे हैं और फ्लैट देख रहे हैं. उनके फ्लैट के सपने को भाजपा पूरा करेगी. बता दें, बीते 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत 3024 फ्लैटों की चाबी झुग्गी वासियों को सौंपी थी.
गुरुवार को 70 विधानसभाओं के हजारों झुग्गीवासियों ने भाजपा के प्रदेश मंत्री और जेजे सेल के प्रभारी नीरज तिवारी की अगुवाई में गोविंदपुरी के 3024 फ्लैटों का भ्रमण किया. मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, एमएलए विजेंद्र गुप्ता, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल सहित अन्य लोग पहुंचे.