दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'अटल वाटिका' लोगों को समर्पित, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार के एक पार्क का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर 'अटल वाटिका' किया गया. जिसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को समर्पित किया.

Atal Vatika
अटल वाटिका

By

Published : Sep 10, 2021, 9:36 AM IST

नई दिल्ली: सूरजमल विहार के एक पार्क को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर 'अटल वाटिका' रखा गया है, जिसका लोकार्पण बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया. इस मौके पर आदेश गुप्ता ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर अटल बिहारी वाजपेई को याद किया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई देश के ऐसे प्रधामनंत्री थे जिन्होंने विकास की एक नई परिभाषा लिखी. उन्होंने गांव का देश कहलाने वाल भारत के अलग-अलग गावों को सड़कों के माध्यम से जोड़ा.

आदेश गुप्ता ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्मित पार्क दिल्लीवासियों को निगम की तरफ से एक छोटा सा भेंट है. अटल वाटिका की भव्यता दिल्लीवासियों के प्रति निगम की कटिबद्धता का परिणाम है. वहीं स्थानीय निगम पार्षद गुंजन गुप्ता ने कहा कि यह पार्क कई सालों से मलबा, कूड़ा इत्यादि का डंपिंग ग्राउंड था लेकिन 4 सालों में धीरे-धीरे निगम के सीमित संसाधनों में इसे विकसित किया गया.

अटल वाटिका लोगों को समर्पित.

ये भी पढ़ें: नोएडा: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिला अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड

वहीं इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अलावा पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल, विधायक ओपी शर्मा के अलावा स्थानीय बीजेपी नेता और आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय निगम पार्षद गुंजन गुप्ता की तरफ से किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details