नई दिल्ली: सूरजमल विहार के एक पार्क को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर 'अटल वाटिका' रखा गया है, जिसका लोकार्पण बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया. इस मौके पर आदेश गुप्ता ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर अटल बिहारी वाजपेई को याद किया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई देश के ऐसे प्रधामनंत्री थे जिन्होंने विकास की एक नई परिभाषा लिखी. उन्होंने गांव का देश कहलाने वाल भारत के अलग-अलग गावों को सड़कों के माध्यम से जोड़ा.
आदेश गुप्ता ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा निर्मित पार्क दिल्लीवासियों को निगम की तरफ से एक छोटा सा भेंट है. अटल वाटिका की भव्यता दिल्लीवासियों के प्रति निगम की कटिबद्धता का परिणाम है. वहीं स्थानीय निगम पार्षद गुंजन गुप्ता ने कहा कि यह पार्क कई सालों से मलबा, कूड़ा इत्यादि का डंपिंग ग्राउंड था लेकिन 4 सालों में धीरे-धीरे निगम के सीमित संसाधनों में इसे विकसित किया गया.