नई दिल्ली :उपराज्यपाल दिल्ली के पूर्व मीडिया अधिकारी और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता का आरोप हैं कि 14 अक्टूबर को रात करीब 8.30 बजे वह अपनी सोसायटी के मंदिर जाने निकले थे. तभी पीछे से एक नीले रंग की कार आकर रुकती है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को कह रहा है कि इसी को आज जान से मारना है. इतना ही नहीं ये लोग विनोद गुप्ता के घर तक पहुंच गए और जबरन घर में घुसने लगे.
विनोद गुप्ता और उनकी पत्नी जब दरवाजा खोलकर घर के बाहर आएं तो दोनों के साथ गाली गलौच और मारपीट की गई. बदमाशों के पास लोहे की रोड, पिस्टल ओर धारदार हथियार थे. उन्होंने विनोद गुप्ता पर वार किया, जिससे उन्हें काफी चोट आई है. इस घटना से विनोद गुप्ता का पूरा परिवार सदमे में है. उन्हें घर से निकलने में भी डर लग रहा है. इस पूरे मामले की जांच फर्श बाजार के थानाध्यक्ष अमूल त्यागी कर रहे हैं.