दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः पुलिस कमिश्नर से मिला त्यागी समाज का प्रतिनिधिमंडल, 10 युवकों पर से केस हटाने की मांग - Demand to withdraw cases against 10 youths

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के त्यागी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात कर 10 युवकों पर दर्ज केस को हटाने का अनुरोध किया. बता दें, पिछले साल जुलाई में श्रीकांत त्यागी के समर्थन ये लोग प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/28-January-2023/del-gbn-01-tyagi-samaj-vis-dl10007_28012023161444_2801f_1674902684_620.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/28-January-2023/del-gbn-01-tyagi-samaj-vis-dl10007_28012023161444_2801f_1674902684_620.jpg

By

Published : Jan 28, 2023, 8:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के त्यागी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पिछले साल उनके समाज के 10 युवकों पर दर्ज किये गए केस को वापस लेने की मांग की. पुलिस कमिश्नर ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिलने सेक्टर 108 स्थित उनके दफ्तर पर पहुंचा था.

बता दें, पिछले साल जुलाई में नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी और एक महिला के बीच विवाद हुआ था, जिसमें श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया था. यह मामला इतना तूल पकड़ा था कि इस मामले में त्यागी समाज के लोग सामने आए और श्रीकांत त्यागी के समर्थन में धरना प्रदर्शन से लेकर पंचायत तक कर डाली. वहीं कुछ युवक श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आए और वह ओमेक्स सोसाइटी में जबरन घुसने की कोशिश की. जहां विरोध के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई और उन्हें भी संगीन मामलों में जेल भेज दिया गया था.

इन्हीं लोगों के समर्थन में शनिवार को प्रदेश के 15 जिलों के त्यागी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा, जहां त्यागी समाज के इन लोगों पर दर्ज संगीन मामलों को हटाने और उन्हें बेगुनाह करार देते हुए न्याय की गुहार लगाई गई. साथ ही त्यागी समाज के लोगों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: इंस्टाग्राम के लिए Reel बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल जुलाई माह में 10 युवकों को गंभीर मामलों में जेल भेजे जाने के संबंध में मुलाकात करने आया था. इन लोगों के द्वारा युवकों को निर्दोष बताया गया है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी. किसी निर्दोष को सजा नहीं होगी. अतः इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी. इसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा.

ये भी पढे़ंः अश्लील वीडियो बनाकर महिला को कर रहा था ब्लैकमेल, हुआ गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details