दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रीत विहार वार्ड : मलबा घर बनी डिस्ट्रिक्ट सेंटर की सड़क, लोग हो रहे परेशान - डीडीए

प्रीत विहार वार्ड अंतर्गत आने वाली डिस्टिक सेंटर की सड़क पर मलबे का ढेर लगा हुआ है. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इसे हटाने के लिए डीडीए और नगर निगम की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

Debris house became the district center's road of Preet Vihar Ward in East Delhi
मलबा घर बनी डिस्ट्रिक्ट सेंटर की सड़क

By

Published : Feb 13, 2021, 12:55 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्रीत विहार वार्ड अंतर्गत आने वाली डिस्टिक सेंटर की सड़क पर मलबे का ढेर लगा हुआ है. इसे हटाने के लिए डीडीए और नगर निगम की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. डीडीए की तरफ से एक बोर्ड जरूर लगा दिया है, जिसमें मालवा नहीं डालने की चेतावनी दी जा रही है.

मलबा घर बनी डिस्ट्रिक्ट सेंटर की सड़क
डिस्ट्रिक्ट सेंटर स्थित स्कोप मीनार के पांच नंबर गेट के सामने सड़क मलबा घर में तब्दील हो गई है. इलाके के लोग यहां निर्माण स्थल से निकलने वाला मलबा फेंक देते हैं. जिसे रोकने वाला वहां कोई नहीं है. मलबे का ढेर सौ मीटर तक सड़क पर जमा है. जिसकी वजह से डिस्ट्रिक्ट सेंटर में जाने वाली सड़क आधी हो गई है .

यहां से आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन डीडीए और निगम दोनों ही आंखें मूंदे बैठा है. डीडीए ने अपनी तरफ से चेतावनी भरा बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभा दी है. जिसमें लिखा है कि मलबा डालने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन मलबे का ढेर इस बात का इशारा कर रहा है कि कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें:-फतेहपुर बेरी: सड़क पर लगा मलबे का ढेर लोगों की बढ़ा रहा परेशानी


फिलहाल इस पूरे मामले में जब हमने स्थानीय निगम पार्षद बबीता खन्ना से बात की, तो उन्होंने मलबा जमा होने का ठीकड़ा निगम के कर्मचारियों पर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से मलबा जमा है. अब हड़ताल खत्म हो गई, तो मलबा भी उठा लिया जाएगा. हालांकि ये बता दे कि हड़ताल खत्म होने के कई दिन बीत गए इसके बावजूद मलबा का ढेर पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details