दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग की कंस्ट्रक्शन साइट पर तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस - vijayanagar thana of ghaziabad

गाजियाबाद में साइट पर काम कर रहे तीन मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई. पुलिस ने तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई मौत के पीछे जिम्मेदार का पता लगाने में जुट गई है. तीनों के परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 5:49 PM IST

मामले की जानकारी देते एसीपी

नई दिल्ली /गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर थाना में शुक्रवार को ईएनटी कंस्ट्रक्शन साइट डी होम्स के निर्माणाधीन बिल्डिंग की साइट पर संदिग्ध हालत में करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. तीनों मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. तीनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई. घटनास्थल पर मौत होने से अन्य मजदूरों की भीड़ लगी थी.

कैसे हुई मौत:मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार इलाके का है, जहां कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण का कार्य चल रहा है. एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की साइट पर तीन मजदूर काम कर रहे थे, जिन्हें करंट लगने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरोंं की टीम ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों मजदूरों की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासियों के रूप में हुई है. तीनों के परिवार को घटना के बारे में सूचित किया गया है. पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंHit and Run Case: आदर्श नगर इलाके में कार चालक ने स्कूटी सवार महिला को 20 फुट तक घसीटा, वीडियो वायरल

जांच में जुटी पुलिस :एसीपी निमेष पाटिल ने मामले को लेकर कहा कि शुरुआती तौर पर यह एक हादसे का मामला माना जा रहा है. इस मामले में लापरवाही किसकी है यह बड़ा सवाल है और इसकी जांच की जाएगी. सवाल साइट की सेफ्टी से संबंधित मानकों का ख्याल नहीं रखने को भी है और पुलिस इसकी जांच करेगी. तीनों मजदूरों के परिजनों के गाजियाबाद पहुंचने के बाद देने वाली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. मामले में पुलिस थाने को निर्देशित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 84 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details