नई दिल्ली /गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर थाना में शुक्रवार को ईएनटी कंस्ट्रक्शन साइट डी होम्स के निर्माणाधीन बिल्डिंग की साइट पर संदिग्ध हालत में करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. तीनों मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. तीनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई. घटनास्थल पर मौत होने से अन्य मजदूरों की भीड़ लगी थी.
कैसे हुई मौत:मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार इलाके का है, जहां कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण का कार्य चल रहा है. एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की साइट पर तीन मजदूर काम कर रहे थे, जिन्हें करंट लगने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरोंं की टीम ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों मजदूरों की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासियों के रूप में हुई है. तीनों के परिवार को घटना के बारे में सूचित किया गया है. पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंHit and Run Case: आदर्श नगर इलाके में कार चालक ने स्कूटी सवार महिला को 20 फुट तक घसीटा, वीडियो वायरल