नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ. यहां मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का डील पुलिस से हुआ था. अब अवैध मसाज पार्लर चलाने के एवज में रिश्वत की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो के आधार पर दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
दरोगा ने दिया ऑफर के बदले ऑफर: वीडियो गाजियाबाद के खोड़ा इलाके के बीरबल पुलिस चौकी का है. वीडियो में दरोगा, एक सिपाही और एक अन्य व्यक्ति नजर आ रहा है. व्यक्ति पुलिसकर्मियों को ऑफर देता है कि वह एक मसाज पार्लर खोलना चाहता है जहां पर देह व्यापार भी होगा. कॉलोनी के लोगों को कुछ नहीं पता चलेगा कि क्या हो रहा है? जो लोग ग्राहक के तौर पर आएंगे केवल उनको ही पता रहेगा कि अंदर देह व्यापार चलाया जा रहा है. इसके एवज में पुलिसकर्मियों को 10 से 15 हजार महीने देने का के ऑफर किया.