दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पार्क के बेंच पर मिला 25 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - ACP Nimesh Patil

Dead body found on bench: गाजियाबाद में बुधवार को 25 वर्षीय युवक का शव बेंच पर मिला. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Dead body of 25 year old youth found on bench
Dead body of 25 year old youth found on bench

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 2:38 PM IST

बेंच पर मिला 25 वर्षीय युवक का शव

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के एक पार्क में बुधवार को युवक का शव मिला है, जिसकी हचान 25 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार वह ऑटो चलाता था और मंगलवार से लापता था. परिवार वालों ने बताया कि उसकी गुमशुदगी के बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया गया था और उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था

दरअसल, मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है, जहां पर साउथ साइड इंडस्ट्रियल एरिया के विवेकानंद पार्क में युवक का शव मिला. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और पता चला कि यह इलाके के रहने वाले 25 वर्षीय राहुल का शव है. इसके बाद मृतक के परिवार को सूचना दी गई. परिवार ने बताकि राहुल से दुश्मनी को लेकर उन्हें जानकारी नहीं है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में बाउंसर की मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा

पुलिस ने बताया कि लाश पर चोट के निशान नहीं मिले हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि युवक की मौत का कारण क्या है. इसकी हत्या व अन्य दृष्टिकोण से जांच की जा रही है. युवक का शव यहां कैसे पहुंचा, इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है. लोगों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि कोई बेंच पर सो रहा है, लेकिन काफी देर तक जब उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तब उन्होंने पुलिस को बुलाया. एसीपी निमेष पाटिल ने कहा कि मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा के पार्क में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, थाना फेज-3 में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details