दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad: हाई राइज बिल्डिंग के बंद फ्लैट में मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस - Dead body found in closed flat

गाजियाबाद के कौशांबी के हिमगिरि अपार्टमेंट के आठवें फ्लोर व्यक्ति की लाश मिली. मृतक की उम्र 60 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला. Dead body of old man found in closed flat

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2023, 10:44 PM IST

एसीपी स्वतंत्र सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कौशांबी के हिमगिरि अपार्टमेंट के एक बंद मकान में एक व्यक्ति की लाश मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में कई पहलुओं की जांच कर रही है. मृतक के बारे में पता चला है कि वह कुछ दिन पहले ही रिहैबिलिटेशन सेंटर से वापस लौटे थे.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में दो मासूम बच्चियों का अपहरण, गन्ने के खेत में बदहवास मिली एक बच्ची, दूसरी की लाश बरामद

एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक मृतक का नाम राजेंद्र बेदी था वह यहां अकेले ही रह रहे थे. कुछ समय पहले उन्हें नशा मुक्ति केंद्र से वापस लाया गया था. ऐसा शक है कि अधिक नशे की वजह से उनकी मौत हुई है लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मुंबई में भी परिवार के लोग रहते हैं जिन्हें सूचित कर दिया गया है.
पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा. हिमगिरि अपार्टमेंट कौशांबी का एक पॉश अपार्टमेंट है. यहां अचानक लाश मिलना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन पुलिस घर में मिले दस्तावेज और मोबाइल फोन की जांच में जुटी है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने यहां से फॉरेंसिक सबूत एकत्रित किए हैं. पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी है कि यह सुसाइड का मामला या आकस्मिक मौत का ? लाश 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है. सवाल यह है कि क्या इतने दिनों में उनसे किसी ने कांटेक्ट करने की कोशिश नहीं की थी ?

ये भी पढ़ें: भलस्वा नाले से तीन टुकड़ों में कटा शव बरामद, जहांगीरपुरी से पकड़े गए आतंकियों ने गला रेत कर की थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details