नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद स्थित निर्माणाधीन सोसाइटी में मंगलवार रात एक नाबालिग लड़के का शव मिला है. यह मामला पुलिस के लिए गुत्थी बन गया है. चौंकाने वाली बात है कि नाबालिग के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है. ऐसे में पुलिस कई एंगल पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लड़के की उम्र करीब 12 वर्ष बताई जा रही है. अब तक लड़के की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की निर्माणाधीन सोसाइटी का है. जहां पर निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने एक किशोर की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मंगलवार रात को यह शव पुलिस को मिला था. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. पुलिस मिसिंग रिपोर्ट भी चेक कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि आसपास के इलाके से कोई लड़का लापता तो नहीं था. पुलिस के सामने सबसे बड़ी पहेली है कि लड़के के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं मिला है. यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं लड़के के साथ कुछ गलत करके उसकी हत्या तो नहीं की गई है.