दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में गौतमबुद्ध नगर के बॉर्डर पर मिली शादीशुदा महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस - Dead body of married woman found

गाजियाबाद में रविवार को शादीशुदा महिला की लाश मिलने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान भी कर ली गई है.

Dead body of married woman found
Dead body of married woman found

By

Published : Aug 20, 2023, 11:00 PM IST

सलोनी अग्रवाल, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में गौतमबुद्ध नगर के बॉर्डर के पास महिला का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह पता लग सके कि महिला के साथ कुछ गलत कर के तो उसकी हत्या नहीं की गई है.

वेव सिटी की एसीपी सलोनी अग्रवाल ने जानकारी दी कि रविवार को वेव सिटी इलाके में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर के पास एक महिला की लाश मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला की तस्वीर आसपास के थानों में भेजी गई, जिससे महिला की पहचान हो पाई. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 35 साल थी और वह शादीशुदा थी. यह भी पता चला कि वह शनिवार को घर से निकली थी, लेकिन अपने गंतव्य पर नहीं पहुंची. एसीपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की उसकी मौत का कारण क्या है.

यह भी पढ़ें-आईफोन न मिलने पर जिम ट्रेनर ने की मोबाइल शॉप मालिक की हत्या, बोरी में डालकर शव को लगाया ठिकाने

फिलहाल मृतक महिला के परिवार को सूचित कर दिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. महिला के घर से निकलने से लेकर, जिस रास्ते पर उसका शव मिला उसकी एक टाइमलाइन तैयार की गई है और वहां के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं. साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि जिस इलाके में लाश मिली है वह काफी सुनसान इलाका है और बाकि जगहों के मुकाबले वहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या कम है.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: शालीमार बाग इलाके में खून से लथपथ मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details