दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेड बॉक्स में पॉलिथीन में लिपटा मिला बुजुर्ग महिला का शव, कुछ दिन पहले हुई थी लापता - डीसीपी जॉय टिर्की

Dead body of elderly woman found wrapped: दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला का शव पॉलिथीन में लिपटा हुआ बरामद किया गया है. बताया गया कि महिला घर का किराया लेने गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई.

Dead body of elderly woman found wrapped
Dead body of elderly woman found wrapped

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2023, 6:59 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में 60 साल की बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. महिला का शव मकान में बेड बॉक्स के अंदर से पॉलिथीन से लिपटा हुआ बरामद किया गया. मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय आशा देवी के रूप में हुई है, जो दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट इलाके की रहने वाली थीं.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि 10 दिसंबर को बुजुर्ग महिला लापता हो गई थी, जिसके बाद 13 दिसंबर को उनके बेटे महावीर सिंह ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मां किराएदारों से किराया लेने के लिए ए-3/51, नंद नगरी गई थी, जिसके बाद से वह लापता हैं.

शिकायत दर्ज कर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. इस बीच शुक्रवार को आशा देवी के परिवार के सदस्यों ने सूचना दी कि उनके हर्ष विहार गली नंबर 3 स्थित मकान से बदबू आ रही है. जब लोगों ने वहां पहुंचकर ग्राउंड फ्लोर पर पड़े बेड बॉक्स को खोला तो उन्हें बुजुर्ग महिला का शव पॉलिथीन में लिपटा हुआ मिला.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद स्थित बैंक्वेट हॉल में वेटर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मालिक पर लगा हत्या का आरोप

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद एफएसएल और क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने देखा कि शव सड़ने की स्थिति में था, जिसे देखकर अंदाजा लगाया गया कि महिला की हत्या एक-दो दिन पहले हुई होगी. इसके बाद शव को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया. डीसीपी का कहना है कि अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- किन्नर के गोद लिए बेटे की हत्या के मामले में दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, किन्नर समाज में रोष

ABOUT THE AUTHOR

...view details